Greater Noida News : सांइ मंदिर से दानपात्र चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार
Greater Noida News : थाना सूरजपुर पुलिस ने साॅई मंदिर के दान पत्र से चोरी करने वाले एक बदमाश को बीती रात को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ पूर्व में नौ मुकदमे दर्ज हैं। इसके पास से पुलिस ने 11 हजार 600 रूपए नगद बरामद किया है।
Greater Noida News :
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 2 जून वर्ष 2024 को डेल्टा -तीन स्थित सांइ मंदिर का दान पात्र चोरी हो गया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बीती रात को उक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधी नानक सिंह उर्फ नानू पुत्र सरदार शरण सिंह निवासी ट्रॉनिका सिटी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 11,600 नगद बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त बदमाश पर इससे पूर्व चोरी, मादक पदार्थ बेचने सहित विभिन्न धाराओं में नौ मुकदमे दर्ज है
।