Noida News : घर बैठे कमाई का झांसा देकर 7 लाख रुपए की ठगी

Noida News : नोएडा के सेक्टर 47 में रहने वाले एक व्यक्ति को घर बैठे कमाई का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उनसे 7 लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज का साइबर क्राइम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
साइबर क्राइम थाने के सहायक पुलिस आयुक्त विवेक रंजन राय ने बताया कि सेक्टर 47 में रहने वाले भूपेंद्र कुमार ने बीती रात को साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें कुछ वीडियो को लाइक शेयर और होटल का रिव्यू कर घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा दिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने व्हाट्सएप पर दिए गए नंबर से बात की तो आरोपियों ने उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा। जब पहला टास्क पूरा किया तो उन्हें कुछ लाभ दिया गया। आरोपियों ने अगले टास्क में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए कहा। एसीपी ने बताया कि पीड़ित जालसाजों के झांसे में आ गए तथा कई नामी कंपनियों के शेयर में उसने निवेश किया। इस दौरान उन्होंने कुल 7 लाख रुपए का निवेश करवा लिया। जब पीड़ित मुनाफे की रकम को वापस लेने लगा तो ठगो ने उनके ट्रेडिंग अकाउंट को बंद कर दिया। जब पीड़ित ने ठगो से अपने निवेश किया रुपए वापस मांगा तो उसे ग्रुप से बाहर कर दिया गया। एसीपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।