Noida News : गौतमबुद्व नगर में 11 ओवर लोड वाहनों के चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस व परमिट निलंबित, 11.47 लाख का लगाया जुर्माना

Aug 25, 2024 - 17:20
Noida News : गौतमबुद्व नगर में 11 ओवर लोड वाहनों के चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस व परमिट निलंबित, 11.47 लाख का लगाया जुर्माना

Noida News : जनपद गौतमबुद्व नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा गठित 8 सदस्यीय टास्क फोर्स टीम ने आज विशेष अभियान संचालित करते हुए ओवर लोड संचालित वाहन और खनन सामाग्री के 11 ओवर लोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 11 लाख 47 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। इसके साथ ही सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन और परमिट निलंबन की संस्तुति कर दी।


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व (प्रभारी खनन) अतुल कुमार ने बताया कि शासन द्वारा ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देशों के क्रम में डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा 8 सदस्यीय जनपद स्तरीय कार्यबल (टास्क फोर्स) का गठन किया गया है। डीएम द्वारा टास्क फोर्स कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनपद में ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए प्रत्येक माह औचक निरीक्षण के साथ-साथ नियमित रूप से प्रवर्तन कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज राजस्व, परिवहन और खनन विभाग की जिला स्तरीय कार्यबल द्वारा ओवरलोड व अवैध परिवहन के विरुद्ध संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। अभियान में राजस्थान एवं हरियाणा से रोडी, गिट्टी, रेता लादकर गौतमबुद्ध नगर आने वाले 11 ओवर लोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।


उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही रविवार को इको टेक-1, डीएनडी, कालिंदी कुंज, चारमूर्ति बिसरख पर की गई। इस दौरान ओवर लोड वाहनों को थाना इकोटेक-वन में 1 वाहन, सेक्टर-126 कालिंदी कुंज में 6 वाहनों और बिसरख में 4 वाहनों को निरुद्ध किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही में वाहनों में ओवर लोड, माल परिवहन के अतिरिक्त कई वाहनों में पंजीयन चिन्ह अस्पष्ट होने और निर्माण सामाग्री त्रिपाल से ढका न होने, रिफ्लेक्टर न लगा होने एवं फिटनेस व परमिट प्रमाणपत्र न होने व कर न जमा होने के कारण प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि खनन विभाग द्वारा बिना परमिट व ओवरलोड वाहनों पर लगभग 3 लाख 8 हजार रुपए और परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए 8 लाख 39 हजार रुपए प्रशमन शुल्क और कर सहित कुल लगभग 11 लाख 47 हजार रुपए आरोपित किया गया। इसके साथ ही सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन और परमिट निलंबन की संस्तुति की गई। उन्होंने बताया कि इस प्रवर्तन कार्यवाही में नायब तहसीलदार दादरी प्रज्ञा सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन डॉ उदित नारायण, जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी, यात्री कर अधिकारी राजेश मोहन सहित पुलिस और प्रवर्तन कर्मी शामिल रहे।