Noida News : थाना बिसरख पुलिस ने सात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने वाहन चोरी करने के बाद उन्हे कटवा कर इकट्ठे किए गए पुर्जे तथा 12 हजार रुपए नगद बरामद किया है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सोनू सोलंकी, अजय चौधरी, जोगेंद्र उर्फ दीपक, अभिषेक राघव, इकबाल, बबलू, बबली तथा भोला उर्फ यामीन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग वाहन चोरी करने के बाद उसे कटवा देते हैं, तथा कटे हुए वाहन के पुर्जो को विभिन्न जगहों पर बेचते हैं। इनके पास से पुलिस ने 12 हजार रुपए नगद तथा कटे हुए वाहनों के पार्ट्स बरामद किया है।