Noida News : निर्माणाधीन मकान के नीचे खड़े व्यक्ति के ऊपर गिरा सरिया, मौत

Aug 24, 2024 - 23:14
Noida News : निर्माणाधीन मकान के नीचे खड़े व्यक्ति के ऊपर गिरा सरिया, मौत
Noida News : थाना फेस वन क्षेत्र के हरौला गांव में निर्माणाधीन एक मकान से लोहे का सरिया ऊपर  नीचे खड़े एक व्यक्ति के सिर पर गिर गया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
 थाना फेस वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि रोहित पुत्र राजेश मूल निवासी जनपद बक्सर बिहार हरौला गांव में रहते थे। वहां पर एक मकान का निर्माण हो रहा है। वह शुक्रवार को वहां पर खड़े थे, तभी ऊपर से सरिया गिरकर उनके सिर पर जा लगा। अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।