Noida News : पुलिस का चला कानूनी डंडा तो खुराफाती हुए सभ्य
सुरेश चौधरी
Noida News : गौतम बुद्ध नगर की विभिन्न सोसाइटियो में रहने वाले अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के नेता और उनके विपक्षी आजकल खासे परेशान है। आए दिन छोटी-छोटी बातों पर आपस में द्वंद करने वाले इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने चुनाव के दौरान 107/16 की कार्रवाई की है। उच्च शिक्षित और विदेशी भाषा में बात करने वाले ये निवासी आजकल पुलिस और प्रशासन के कानूनी डंडे से इतने भयभीत हैं कि यह लोग दिल्ली से लेकर लखनऊ तक की सत्ता को हिलाने में जुटे हुए हैं। कुछ सरकारी नौकरी होने का वास्ता देकर पुलिस अधिकारियों से अपना नाम कटवाने की गुहार लगा रहे हैं, जबकि कुछ अपनी उच्च पहुंच की धौंस दिखाकर पुलिस अधिकारियों को परिणाम भुगतने का की धमकी दे रहे हैं। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की टीम द्वारा इन खुराफातियों के खिलाफ की गई कार्रवाई ने जहां प्रशासनिक क्षमता को मजबूत किया है, वही बात-बात पर सोसाइटी में उत्पात मचाने वाले लोग कानून के शिकंजे में आते ही सभ्य नागरिक होने का दावा करने लगे हैं।
सोसाइटी में रहकर उपद्रव करने वाले 107/ 16 की कार्रवाई से हुए भयभीत
बताया जाता है कि कड़क कर्नल के नाम से मशहूर एक कोतवाल ने इन तत्वो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस कोतवाल के खिलाफ ये लोग ज्यादा शिकायत कर रहे हैं। बीते रविवार को जिलाधिकारी और पुलिस के आला अधिकारियों ने सेक्टर 120 की एक सोसाइटी में पहुंचकर ज्यादा मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की सोसाइटी वालों ने चर्चा की। डीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे निश्चिंत रहे उनके खिलाफ गलत कार्रवाई नहीं होगी, तो इन खुराफातियों ने भरी मीटिंग में नारे लगाने शुरू कर दिए कि पुलिस और जिला प्रशासन बैक फुट पर आ गया है। सूत्रों के अनुसार जिला अधिकारी ने इन्हें रोकते हुए कहा कि उनके निवेदन पर जिला प्रशासन ने अपनी कारवाई धीमी की है। जिला प्रशासन बैक फुट पर नहीं आया है। डीएम के कड़े रूख को देखते हुए खुराफाती फिर से सभ्य नागरिक बन गए तथा उन्होंने अपनी गलती की माफी मांगी।
Noida News :
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी को रोकने के लिए गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई की है। इस मामले में कई नागरिको ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी। हालांकि शुरुआती जांच में अधिकतर कार्रवाई सही पाई गई है। वहीं चुनाव के दौरान नोएडा पुलिस ने अब तक 146 हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई की है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में एक तिहाई से अधिक आबादी बहुमंजिला सोसाइटी में रहती है। इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान कई सोसाइटी के अंदर मतदान के लिए बूथ बनाया है। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की थी। इसमें गांव, सेक्टर व सोसाइटी में रहने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित किया था जो लोग पहले से विवादित रहे हैं या एक दूसरे से विवाद में शामिल रहे हों। इसके अलावा सेक्टर, सोसाइटियों के झगड़े में शामिल रहे हैं। ऐसे में पुलिस की तरफ से सैकड़ों की संख्या में 107/16 की कार्रवाई की गई है। इस मामले में सोसाइटी के कई ऐसे लोगों पर भी निरोधात्मक कार्रवाई कर दी गई जो कभी किसी विवाद में नहीं रहे।
इसके बाद सोसाइटी के लोगों ने इसका विरोध करते हुए पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। इस मामले में नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष मिश्र का कहना है कि 107/16 की निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि अधिकतर निरोधात्मक कार्रवाई नियमानुसार ही की गई है। अगर कोई त्रुटि मिलती है तो इसे ठीक किया जाएगा। दरअसल इस बार नोएडा की कई सोसाइटियों में मतदान केंद्र बना है। इस कारण पुलिस इन मतदान केंद्र से जुड़े मतदाताओं के पुराने रिकॉर्ड को खंगाल रही है।