Noida News : अलग अलग स्थानों पर दो लोगों ने की आत्महत्या

Apr 2, 2025 - 11:10
Noida News : अलग अलग स्थानों पर दो लोगों ने की आत्महत्या
Symbolic Image
मानसिक तनाव के चलते युवक ने की आत्महत्या
खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले एक  युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले भूषण उम्र 22 वर्ष पुत्र राम रतन सिंह ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर नोएडा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहां पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जनपद गाजियाबाद की खोड़ा थाना पुलिस द्वारा की जाएगी।
पंखे से फंदा लगाकर युवती ने की आत्महत्या
 थाना बिसरख क्षेत्र के ग्राम रोजा जलालपुर में रहने वाली एक युवती ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके परिजनों ने फंदे से उतारकर उसे एक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहांपर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों के अनुसार युवती एक युवक से प्रेम करती थी। प्रेम संबंध में विफल रहने के बाद उसने आत्महत्या किया है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से जनपद बदायूं के रहने वाले शीशपाल रोजा जलालपुर गांव में रहते हैं। उनकी बेटी स्वानी उम्र 18 वर्ष ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। परिजनो ने जब उसे फंदे से लटकते हुए देखा तो उसे फंदे से उतारकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया ,वहां पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लग रही है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है की युवती एक युवक से प्रेम करती थी। प्रेम संबंध में विफल रहने पर उसने आत्महत्या किया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।