Greater Noida News : थाना ईकोटेक -3 में एक घरेलू सहायिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एटीएस सोसाइटी में रहने वाली एक महिला के घर पर उसने एक माह तक काम किया। 15 हजार रुपए उसका वेतन बन रहा था। जब वह वेतन मांगने गई तो उसकी मालकिन ने अपने एक सहेली के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, तथा जान से मारने की धमकी दी।
Greater Noida News :
थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि श्रीमती रजनी पत्नी रामनिवास ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने श्रीमती चेतन आनंद पत्नी बाबा पाली काशी विश्वनाथ वर्मा निवासी एटीएस सोसाइटी में के घर पर एक माह तक काम किया। पीड़िता के अनुसार उसने 22 फरवरी से 22 मार्च तक उनके घर पर काम किया। पीड़िता के अनुसार उसका 15 हजार रुपए वेतन बन रहा था। वह 31 मार्च को अपना वेतन लेने के लिए चेतना आनंद की सोसाइटी में गई। पीड़िता के अनुसार चेतना उसे सोसाइटी के गेट पर मिल गई। उसने उसे गाली देना शुरू कर दिया। जब उसने मना किया तो चेतना और उसके साथ मौजूद महिला डिंपल बजाज ने उसे लात घुसो से मारा। पीड़िता के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड और महिला सुरक्षा गार्ड्स ने उसे दोनों महिलाओं से बचाया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज का पुलिस मामले की जांच कर रही है।