Greater Noida News : थाना बीटा- दो में एक रिटेल स्टोर के मालिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके यहां काम करने वाले कैशियर ने धोखाधड़ी करके उनके खाते से करीब 25 लाख रुपया अपने और अपने अन्य रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर लिया। जब उससे बात की गई तो उसने गलती मानी तथा कुछ पैसे वापस भेजा। इसके बाद उसने बैंक में शिकायत करके उसके बैंक के खाते को फ्रिज करवा दिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को मनीष कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पी-2 मार्केट में उनका शोरूम है। पीड़ित के अनुसार उनके यहां स्टोर मैनेजर और कैशियर के रूप में दीपू पुत्र मायाराम सिंह निवासी जनपद आगरा कार्य करता था। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसने बैक के अधिकृत क्यूआर कोड को बदलकर अपना क्यूआर कोड लगाकर धोखाधड़ी कर अपने खाते पर पैसे ट्रांसफर करने लगा। जब उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने मिलान करवाया तो पता चला करीब 25 लाख रुपए उनके खाते से धोखाधड़ी से निकला गया है। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को उन्होंने दीपू से पूछताछ की तो उसने अपनी गलती मानी तथा चार बार में उनके खाते में करीब 3 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद 15 अप्रैल को एचडीएफसी बैंक द्वारा उनके खाते को फ्रीज कर दिया गया। बैंक ने बताया कि जो पैसे दीपू ने उनको ऑनलाइन भेजा था उसकी उसने शिकायत कर दी। इसकी वजह से उनके खाते को फ्रीज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।