Greater Noida News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

Apr 2, 2025 - 10:42
Greater Noida News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र के सेक्टर पी-3 गोल चक्कर के समीप मंगलवार की शाम को बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर कंटेनर को कब्जे में लिया है। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Greater Noida News :
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि जनपद बुलंदशहर के ककोड़ के रहने वाले 28 वर्षीय समीर मंगलवार को किसी काम से ग्रेटर नोएडा आए थे। वह शाम को ग्रेटर नोएडा से वापस बुलंदशहर की तरफ जा रहे थे। सेक्टर पी-3 गोल चक्कर के समीप एक  कंटेनर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर समीर की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में  गंभीर रूप से घायल समीर को नजदीक के एक अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में सीता गुप्ता उम्र 52 वर्ष की मौत हो गई है।  उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से दिल्ली के पांडव नगर के रहने वाले थे। थाना बीटा- दो पुलिस मामले की जांच कर रही है।