Greater Noida News : थाना कासना में बीती रात को एक महिला ने 5 लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पांच लोगो ने 1,190 वर्ग मीटर का किसान कोटे का प्लाट बेचने के नाम पर उनसे 79 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ठगी कर ली। पीड़िता के अनुसार जब उन्होंने आरोपियों से प्लाट अपने नाम करने की बात की तो उन्होंने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी, तथा एक करोड रुपए की मांग कर रहे हैं।
Greater Noida News :
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बीती रात को श्रीमती रेखा भाटी पत्नी अनित भाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रामपाल पुत्र रामरिख निवासी ग्राम घंघोला को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने भूमि अधिग्रहण के एवज में आबादी के लिए 1190 वर्ग मीटर का प्लाट आवंटित किया था। पीड़िता ने रामपाल और उनके परिजनों से उक्त प्लाट को खरीदने की बात की तथा 49 लाख 10 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। पीड़िता के अनुसार उन्होंने 49 लाख रुपए आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया। 10 हजार रुपए रजिस्ट्री के समय देना तय हुआ। महिला के अनुसार जब उन्होंने आरोपियों से प्लाट की रजिस्ट्री करने की बात की तो उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 30 लाख रुपए विकास शुल्क के रूप में डिमांड किया है। जिसे जमा करना है। आरोपियों ने महिला से 30 लाख रुपए ले लिया। उनके अनुसार जब 8 जनवरी 2025 को वह अपने पति के साथ ग्राम घंघोला में आरोपियों से प्लाट की रजिस्ट्री के लिए बात करने गई तब रामपाल, बीरम, मनोज, अजीत उर्फ कल्लू और अमित ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की तथा कहा कि हम तुम्हें प्लाट नहीं देंगे। अगर प्लाट लेना है तो एक करोड़ रूपया और दो। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है।