Noida News : विभिन्न जगहों से सात वाहन चोरी

Aug 31, 2024 - 10:49
Noida News : विभिन्न जगहों से सात वाहन चोरी
Symbolic image

Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने 7 वाहन चोरी कर लिया।

 थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कृष्णा रावत ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर 58 से अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस -3 के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शुभम सोम ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 67 स्थित कंपनी मे वह काम करने आए थे। वहां पर उसने अपनी बाइक खड़ी कर दी। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल वहां से चोरी कर ली है। थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि एक अन्य मामले में सूरज कुमार शाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल सेक्टर 81 के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका ट्रोला अज्ञात चोरों ने उसके घर के बाहर से चोरी कर लिया है। थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि रकम सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम पल्ला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि तुषार निवासी गाजियाबाद ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पंचशील ग्रीन- दो सोसाइटी के सामने से उनकी मोटरसाइकिल चोरों ने चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार वह गाजियाबाद में रहता है, तथा पंचशील सोसायटी में किसी से मिलने आया था।

 थाना सेक्टर 39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उसकी ई-स्कूटी से बैटरी चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राम पुत्र रोहिताश निवासी ग्राम सदरपुर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डिलीवरी बॉय का काम करता है। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 99 स्थित सुप्रीम टावर में डिलीवरी देने गया था। उसने अपनी स्कूटी सोसाइटी के बाहर खड़ी कर दी। जब वह वापस आया तो उसने देखा कि चोरों ने उसकी स्कूटी से बैटरी चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि बीती रात को भुवनेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सलारपुर गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार सेक्टर 2 के बी -ब्लॉक में स्थित एक कंपनी में वह काम करते हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अपनी मोटरसाइकिल अपनी कंपनी के बाहर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।