Noida News : भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन के रिटायर्ड मुख्य महाप्रबंधक के साथ कोरियर भेजने के नाम पर ठगी

Jun 12, 2025 - 13:41
Noida News : भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन के रिटायर्ड मुख्य महाप्रबंधक के साथ कोरियर भेजने के नाम पर ठगी
Google Image

Noida News : थाना सेक्टर 39 में भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन से रिटायर्ड मुख्य महाप्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्हें लंदन में रहने वाले अपने बेटे के यहां कुछ सामान भेजना था। डीटीडीसी कोरियर कंपनी के प्रतिनिधि ने उनके साथ धोखाधड़ी करके उनसे 30,267 रुपया ले लिया तथा उनका सामान वहां पर नहीं भेजा।

Police Station Sector - 39 Noida News : थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को पवन कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सनवर्ल्ड बनालिका सेक्टर 107 स्थित सोसाइटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन से मुख्य महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत हुए हैं। उनका बेटा लंदन में रहता है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार 1 अप्रैल 2025 को उन्हें कुछ घरेलू सामान अपने बेटे के पास लंदन भेजना था। उन्होंने डीटीडीसी कोरियर से संपर्क किया। वहां से उनके प्रतिनिधि वेद शर्मा ने उनसे संपर्क किया तथा खुद को नोएडा के सेक्टर 7 ब्रांच स्थित कोरियर कंपनी के कार्यालय में कार्यरत बताया। पीड़ित के अनुसार उन्होंने कुछ पैकिंग वाले लड़के भेजकर उनका सामान पैक करवाया तथा कहा कि आप भुगतान कर दीजिए। आपको ट्रैकिंग नंबर दे दिया जाएगा।

 पीड़ित के अनुसार उन्होंने डिजिटल तरीके से 30,267 जमा कर दिया। जिसकी रसीद वेद शर्मा ने उन्हें दी। थाना प्रभारी ने बताया कि चार दिन बीत जाने के बाद भी जब लंदन उनका सामान नहीं पहुंचा तो उन्होंने वेद शर्मा से संपर्क किया। बार-बार संपर्क करने के बावजूद भी वेद शर्मा ने ना तो ट्रैकिंग नंबर दिया ना ही उनका सामान लंदन पहुंचा। जब उन्होंने उससे बात की तो वह बदतमीजी करने लगा। पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने कोरियर कंपनी के ऑफिस में जाकर बात की तो पता चला कि वेद शर्मा डीटीडीसी कोरियर कंपनी गुड़गांव में एजेंट है। पीड़ित के अनुसार वेद शर्मा ने धोखाधड़ी करके उनसे 30,267 रुपया नगद तथा करीब 70 हजार रुपए कीमत का सामान हड़प लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।