Noida News : 14 वर्षीय किशोरी लापता

Jun 12, 2025 - 13:46
Noida News : 14 वर्षीय किशोरी लापता
Google Image

Noida News : थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सलारपुर गांव से एक 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Sector - 49 Noida News : थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सलारपुर कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी 14 वर्षीय बेटी 14 अप्रैल वर्ष 2025 से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी को काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने आशंका व्यक्ति है कि उसकी बेटी को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।