Greater Noida News : मदद के नाम पर महिला को झांसे में लेकर टप्पेबाजो ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात किया पार

Jun 12, 2025 - 13:57
Greater Noida News : मदद के नाम पर महिला को झांसे में लेकर टप्पेबाजो ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात किया पार
Google Image

Greater Noida News : थाना बीटा- दो में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो टप्पेबाजो ने अपने झांसी में लेकर उनसे लाखों रुपए कीमत के जेवरात हड़प लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station (Thana) Beta 2 Greater Noida News : थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि श्रीमती संतोष चौहान पत्नी संदीप कुमार चौहान ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अल्फा -2 (Alpha2) सेक्टर में रहती हैं। पीड़िता के अनुसार 10 जून को वह अपने घर से निकल कर उनके घर के पास ही स्थित उनके दूसरे मकान में काम कर रहे पेंटरों को चाय देने के लिए जा रही थी, तभी एवरग्रीन चौराहे ( Evergreen chouraha) के पास एक अनजान व्यक्ति उनसे मिला और कहा कि मैं इस जगह पर नया हूं मुझे गाजियाबाद जाना है। यह पैकेट वहां पर मुझे देना है। मेरे पास रुपए नहीं है। कृपया आप मेरी मदद कर दीजिए। जब महिला ने मना किया कि और कहा कि आप किसी और व्यक्ति से मगर मदद मांग लीजिए उसी समय एक दूसरा अनजान व्यक्ति वहां पर आया तथा उसने पूछा कि क्या बात है। जब महिला ने बताया कि यह मदद मांग रहा है तो उक्त व्यक्ति ने भी कहा कि मैडम कृपया इस परेशान व्यक्ति की मदद कर दीजिए। अगर पैसे नहीं है तो एटीएम से निकाल कर दे दीजिए।

 यह कह कर दूसरे अनजान व्यक्ति ने पहले अनजान व्यक्ति के हाथ में रखे हुए पैकेट को खोलकर देखा तो उसमें 50 हजार रुपए की कई गड्डिया थी। यह देखकर उसने कहा कि मैडम यह तो बहुत सारे पैसे हैं। महिला ने कहा कि मुझे पैसे की जरूरत नहीं है। आप अपने पास इसे रख लो। इसी बीच आरोपियों ने महिला को अपने झांसे में लिया तथा कहा कि आप यह सारे पैसे और अपने जेवरात एक रुमाल में बंद कर रख लो। महिला उनकी बातों में आ गई तथा उन्होंने पहनी हुई अपने हीरे और सोने की एक-एक अंगूठी, कान के कुंडल, सोने की चेन, जिनकी कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपए है। आरोपियों द्वारा बताई गई एक रुमाल में रख दिया। महिला के अनुसार आरोपियों ने उसे सम्मोहित करके धोखे से रुमाल को बदल दिया तथा उसके जेवरात अपने साथ ले गए। महिला ने जब घर जाकर अपना थैला खोलकर देखा तो पता चला कि जो नोट की गड्डी उन्हें दी गई थी उनमें ऊपर नीचे 500 की नोट लगी थी, बाकी सब रद्दी था। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।