Noida News : सुमित्रा अस्पताल में लगी भयंकर आग, मरीजों में मची भगदड़
Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 35 स्थित सुमित्रा अस्पताल( Sumitra Hospital Noida) में आज तड़के भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग भूतल पर बने रिकॉर्ड रूम में लगी थी। घटना के समय वह बंद था। प्रथम तल व द्वितीय तल पर जो मरीज थे उन्हें बाहर निकल गया। तृतीय तल पर जो मरीज भर्ती थे उन्हें बाहर निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ी। इस घटना में दो लोग बाहर निकलने के लिए अस्पताल का शीशा तोड़ते समय मामूली रूप चोटिल हो गए हैं। कोई जनहानि नहीं है। अस्पताल में आग लगने से काफी देर तक अफरा- तफरी का माहौल रहा।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 35 में सुमित्रा अस्पताल है। यहां पर 13 जून को तड़के भूतल पर बने रिकॉर्ड रूम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल में लगी आग की सूचना पाकर फायर सर्विस यूनिट की 6 गाड़ियां तथा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के कर्मियों में 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग प्रथम तल और द्वितीय तल तक नहीं पहुंच पाई। वहां भर्ती मरीजों को सकुशल बाहर निकला गया। तृतीय तल पर जो मरीज भर्ती थे उन्हें बाहर निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ी।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में धुआं भर गया था, जिसे स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम की मदद से बाहर निकला गया। सीएफओ ने बताया कि आगजनी के समय अस्पताल का कांच तोड़कर बाहर निकलने का प्रयास कर रहे वहां भर्ती मरीजों के दो केयरटेकर मामूली रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं है। अस्पताल में लगी आग के चलते वहां भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों में काफी देर तक दहशत का माहौल रहा। लोग इधर से उधर भागते हुए नजर आए। मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि दमकल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अस्पताल में लगे फायर सिस्टम ठीक से काम कर रहे हैं कि नहीं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण और इससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।