Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने महिला व युवक से झपटी सोने की चेन
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के वेदवन पार्क के पास सब्जी खरीद रहे एक युवक से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली। थाने में सेक्टर-78 स्थित विंडसर कोर्ट सोसायटी के अभिनव यादव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह वेदवन पार्क के पास सब्जी खरीद रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए। उन्होंने गले पर झपट्टा मारकर सोने की छीन ली।
वहीं थाना जेवर क्षेत्र के सबोता गांव के रहने वाले अजय कुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हे कि वह अपनी बहन छाया रानी व पत्नी रूबी शर्मा के साथ जनपद पलवल मंे एक मंदिर में दर्शन करने गए थे। दर्शन करके वह मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। पीड़ित के अनुसार जब वे लोग गोपालगढ़ के पास पहुंचे तो वहां पर पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनकी बहन छाया के गले से सोने की चेन झपट लिया। पीड़ित के अनुसार उसने बदमाशों का पीछा किया। फिर भी बदमाश भाग गए। दोनो मामले की पुलिस जांच कर रही है।