Greater Noida news : मामा के घर बच्चे की हुई मौत, पिता ने ससुरालियों पर लगाए आरोप

Dec 2, 2024 - 16:42
Greater Noida news : मामा के घर बच्चे की हुई मौत, पिता ने ससुरालियों पर लगाए आरोप
Symbolic Image
Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के तिलपता गांव में अपने मामा के घर रहने आए 2 वर्षीय  बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बच्चे के पिता ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि बच्चे की मौत बुखार के चलते हुई है।
Greater Noida News :

जानकारी के अनुसार हरि पुत्र गौरव उम्र 2 वर्ष तिलपता गांव स्थित अपने मामा के घर रहने के आया था। उसके पिता गौरव फरीदाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को हरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके नाना-नानी व मामा का कहना है कि वह बीमार था। इसकी वजह से उसकी मौत हुई है। जबकि मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके बेटे की हत्या की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।