Greater Noida news : मामा के घर बच्चे की हुई मौत, पिता ने ससुरालियों पर लगाए आरोप
जानकारी के अनुसार हरि पुत्र गौरव उम्र 2 वर्ष तिलपता गांव स्थित अपने मामा के घर रहने के आया था। उसके पिता गौरव फरीदाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को हरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके नाना-नानी व मामा का कहना है कि वह बीमार था। इसकी वजह से उसकी मौत हुई है। जबकि मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके बेटे की हत्या की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।