Noida News : नोएडा के 23 किसानों को विधायक ने 4400 वर्ग मीटर आबादी के भूखण्डों का आंवटन पत्र किया वितरित

Jan 31, 2025 - 19:00
Feb 1, 2025 - 11:57
Noida News : नोएडा के 23 किसानों को विधायक ने 4400 वर्ग मीटर आबादी के भूखण्डों का आंवटन पत्र किया वितरित
Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को विधायक पंकज सिंह के हाथों 23 किसानों को आबादी के भूखण्डों का आंवटन पत्र वितरित कराया। आबादी का भूखण्ड मिलते ही किसानों का चेहरा खुशी से चमक उठे। इस मौके पर भूखण्डों का आंवटन पत्र पाने वाले नोएडा के चार ग्रामों के किसानों ने पंकज सिंह के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।

नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-6 स्थित मुख्य प्रशासनिक कार्यालय में 23 किसानों को नोएडा विधायक पंकज सिंह ने आबादी के भूखण्डों का आंवटन पत्र वितरण किया। आंवटन पत्र वितरण के दौरान नोएडा सीईओ डा. लोकेश एम ने कहा कि शेष पात्र किसानों को भी आगे चिन्हित कर जल्द भूखण्ड प्रदान किये जायेंगे। 
उन्होंने बताया कि आज 4 ग्रामों बसई, ब्रहाउद्दीन नगर, चोटपुर, सर्फाबाद व याकूबपुर के पात्र किसानों को आबादी के भूखण्डों का आंवटन पत्र वितरण किया। जिसमें बसई ब्रहाउददीन नगर के 1, चोटपुर के 5, सर्फाबाद के 7 तथा याकूबपुर के 10 मूल किसानों व उनके उत्तराधिकारियों को आवंटन पत्र हस्तगत कराये गये। इन भूखण्डों का कुल क्षेत्रफल लगभग 4400 वर्ग मीटर है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक पंकज सिंह को सीईओ ने अवगत कराया गया कि माह जनवरी 2017 से दिसम्बर 2024 तक कुल 2226 भूखण्डों (क्षेत्रफल लगभग 309760 वर्ग मी) के आवंटन पत्र पूर्व में जारी किये जा चुके हंै। नोएडा प्राधिकरण की नीति के अनुसार अर्जित भूमि के सापेक्ष प्रभावित मूल किसानों व काश्तकारों को 5 प्रतिशत आबादी भूखण्ड दिये जाने की कार्यवाही की जाती है एवं विभाग इस कार्य के लिए गंभीरता से प्रतिबद्ध है।उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए विभिन्न स्तर पर जांच के फलस्वरूप आवंटन पत्र निर्गत किये जाने की कार्यवाही की जाती है। 
उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने व निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है एवं इसी क्रम में शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस प्रकार के प्रकरणों के सम्पूर्ण समाधान के प्रयास किये जा रहे है।

इस दौरान सीईओ ने विधायक को यह भी आश्वासन दिया गया कि अवशेष भूखण्डों का नियोजन कराकर आगामी समय में और भी आवंटन पत्र शीघ्र जारी व निर्गत कर प्रभावित किसानों को लाभान्वित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान सीईओ ने विधायक को आश्वासन दिया कि अवशेष भूखण्डों का नियोजन कराकर आगामी समय में और भी आवंटन पत्र शीघ्र जारी व निर्गत कर प्रभावित किसानों को लाभान्वित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित त्यागी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, विशेष कार्याधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, महाप्रबन्धक नियोजन  मीना भार्गव व इश्तयाक अहमद, महाप्रबन्धक-जलएवं विद्युत  आरपी सिंह, उप महाप्रबन्धक सिविल विजय कुमार रावल, सहायक महाप्रबन्धक संजीव बेदी, सहायक महाप्रबन्धक शोभा कुशवाहा सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहें।