Noida News : गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहे युवक की बाइक डिवाइडर से टकराई, मौत,
Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 97 अंडरपास के पास बीती रात को एक बाइक सवार की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडेड से टकरा गई। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। वहीं विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि विवेक शर्मा उम्र 30 वर्ष बीती रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोएडा से ग्रेटर नोएडा में रहने वाली अपनी महिला मित्र से मिलने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कान में मोबाइल फोन का लीड लगा रखा था। सेक्टर 97 अंडरपास के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, तथा वह मोटरसाइकिल से उछलकर करीब 15 फीट गहरे नाले में जा गिरे। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत मे उपचार के लिए उन्हे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News :
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस- तीन क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में अजीत विश्वनाथन उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई है। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में नवनीत नामक महिला की मौत हो गई है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि जनपद बुलंदशहर में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल सुमित शर्मा को उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।