Noida News : मौसेरे भाई की पत्नी को अगवा करने वाला पांच हजारी इनामी गिरफ्तार
Noida News : थाना फेस-3 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की पत्नी को अगवा करने के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मामूरा गांव में रहने वाले शिवा साहनी ने 17 अप्रैल वर्ष 2022 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके मौसी का लड़का इंद्रपाल उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी राधा रानी को घर से बिना बताए ले गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। आरोपी फरार था। इसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने आरोपी इन्द्रपाल पुत्र संपत्त साहनी को थाना क्षेत्र के कार मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजारी गिरफ्तार
थाना बिसरख पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश हो गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ पूर्व में लूटपाट, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में 17 मुकदमे दर्ज है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गैंग बनाकर लूटपाट करने के मामले में वसीम पुत्र सलीम और इसके गैंग के अन्य सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। वसीम फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि सोमवार को एक सूचना के आधार पर थाना बिसरख पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूटपाट, गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में करीब 17 मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।