Noida News : ऑनलाइन एप से दोस्ती कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

Mar 2, 2024 - 09:15
Noida News : ऑनलाइन एप से दोस्ती कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार


Noida News : ऑनलाइन एप के माध्यम से दोस्ती करके एक युवक को बुलाकर उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाने तथा उसके सामान लूटने वाले तीन बदमाशों को थाना जारचा पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के ऊपर पूर्व में लूटपाट सहित कई मामले दर्ज हैं।

Noida News :


 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाना जारचा पुलिस से शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उससे संपर्क किया, तथा उसे मिलने के लिए थाना जारचा क्षेत्र में 25 फरवरी को बुलाया। पीड़ित के अनुसार उन्होंने उसके साथ मारपीट करके उसकी सोने की चेन ,अंगूठी ,नगदी आदि लूट ली थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर विजय राणा उर्फ बिजी पुत्र रामगोपाल ,दुष्यंत राणा पुत्र राजपाल तथा विशांत चौहान पुत्र नीरज चौहान निवासीगण बिसाहढा गांव को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से युवक से लूटी हुई चैन ,तथा दो प्लास्टिक कट्टे में तांबे के तार जिनका वजन लगभग 30 किलोग्राम है बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश विजय राणा पर पूर्व में चोरी, लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में आठ,  दुष्यंत राणा पर विभिन्न धाराओं में दो,  विशाल चौहान के ऊपर  दो मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जाल में फसाते हैं, तथा उनसे समलैंगिक संबंध बनाकर उनके साथ लूटपाट करते हैं।