Noida News : थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना का आधार पर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किया है। इन बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।
Police Station Sector 39 Noida News : सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 37 के चौकी प्रभारी अंकुर चौधरी ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 37 के पास से तीन शातिर लुटेरे सचिन, शेखर और दशरथ को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तीनों सदरपुर कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा और दो चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। इन बदमाशों ने नोएडा के विभिन्न जगहों से विगत एक हफ्ते में लूटपाट की कई बारदातें करने स्वीकार की है।