Greater Noida News : बैंक अधिकारी को जाल में फंसाकर साइबर अपराधियों ने 20 लाख रुपये ठगा

Aug 2, 2024 - 09:42
Greater Noida News : बैंक अधिकारी को जाल में फंसाकर साइबर अपराधियों ने 20 लाख रुपये ठगा
google image
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में स्थित  एक बैंक में काम करने वाली महिला अधिकारी ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करवाने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाया तथा 20 लाख रुपए की ठगी कर ली।
Greater Noida News :
 थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक  विजय कुमार गौतम ने  बताया कि प्रीति यादव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह केनरा बैंक ग्रेटर नोएडा में काम करती है। पीड़िता के अनुसार कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा एक कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने के नाम पर उनसे बातचीत शुरू की। आरोपियों ने उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से जोडा तथा विभिन्न कंपनियों के शेयर में पैसा लगाने के नाम पर उनसे 20 लाख रुपए की ठगी कर ली। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामलों की जांच कर रही है।