Noida News : कंपनी से महत्वपूर्ण डिजाइन और डाटा चोरी करके एक व्यक्ति विदेश में बेचने का कर रहा है प्रयास

Aug 2, 2024 - 09:40
Noida News : कंपनी से महत्वपूर्ण डिजाइन और डाटा चोरी करके एक व्यक्ति विदेश में बेचने का कर रहा है प्रयास
google image
Noida News :  थाना सेक्टर 58 में यूफ्लेक्स कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट एचआर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति उनकी कंपनी के महत्वपूर्ण दस्तावेज और मशीनों की डिजाइन अवैध तरीके से हासिल कर उसे उनके कंपीटीटर कंपनियों को बेचने का प्रयास कर रहा है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सत्येंद्र नाथ सिंह जो की यूफ्लेक्स कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट एचआर के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी की पेटेंट मशीनों की ड्राइंग और डिजाइन आदि संजय मलिक सभरवाल ने बेईमानी और धोखाधड़ी तथा कपट करके  हासिल कर लिया है। उसने विश्वास घात करते हुए उनके द्वारा विकसित की गई आधुनिक मशीनों और समाधानों की ड्राइंग और डिजाइन प्राप्त कर लिया है। उनका आरोप है कि आरोपी उनकी कंपीटीटर कंपनी और चीन में स्थित कई कंपनियों को दस्तावेज बेचने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी उनकी कंपनी में कुछ दिन काम किया था। उसने अपना विश्वास पैदा कर उक्त घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।