Noida News : तीन भू- माफिया गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध,सपा नेता का भाई है गैंग लीडर

Sep 18, 2024 - 10:29
Noida News : तीन भू- माफिया गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध,सपा नेता का भाई है गैंग लीडर
Google image

Noida News : थाना फेस-दो पुलिस ने तीन भूमाफियाओं को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है। इस गैंग का सरगना एक सपा नेता का भाई है।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने पप्पू यादव (गैंग लीडर) पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम सर्फाबाद,अशोक भाटिया पुत्र विनोद कुमार तथा विजय शर्मा पुत्र उधम शर्मा को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग गैंग बनाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले लोगों से फर्ज दस्तावेज आदि के आधार पर जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है। बताया जाता है की गैंग लीडर पप्पू यादव सपा नेता का भाई है। इसके घर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पूर्व में आ चुके हैं।