Noida News : फैक्ट्री के अंदर युवक ने की आत्महत्या

May 5, 2024 - 14:26
Noida News :  फैक्ट्री के अंदर युवक ने की आत्महत्या
Google image

Noida News : सेक्टर 10 स्थित एक कंपनी में काम करने वाले एक 22 वर्षीय युवक ने कंपनी के तीसरे तल पर स्थित अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पर मौके से पहुंची फेज वन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

Noida News : 

थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सेक्टर 10 स्थित के डी इलेक्ट्रीकल्स कंपनी के तीसरे फ्लोर पर रहने वाले एक युवक के द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। घटना की सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस ने फंदे से युवक के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस की जांच में मृतक युवक की पहचान राकेश कुमार निवासी अवधनपुर थाना रसूलाबाद कानपुर देहात के रूप में हुई है। जो पिछले चार वर्षों से अपने चचेरे भाई के साथ कंपनी में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। जिसको रहने के लिए कंपनी ने तीसरे मंजिल पर एक कमरा दिया हुआ था। जिसमें वह अपने चचेरे भाई के साथ ही कुछ अन्य युवकों के साथ रहता था। थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को दिन में 11 बजे राकेश कुमार अपने साथियों को कुछ काम होने की बात कहकर कंपनी के तीसरे तल पर स्थित अपने कमरे में गया था। इस दौरान उसने कमरा अंदर से बंद करके आत्महत्या कर ली। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो इस दौरान कंपनी में काम करने वाले उसके कुछ अन्य साथी ऊपर गए। इस दौरान उन्होंने जब दरवाजा खट -खटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस दौरान रोशन दान से देखने पर युवक फंदे से लटका हुआ था। इस दौरान दरवाजा तोड़कर मृतक युवक के शव को फंदे से उतारा गया। मौके से पहुंची पुलिस की टीम को कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में चचेरे भाई से पूछताछ के बाद पता चला कि युवक पिछले काफी समय से पारिवारिक समस्या को लेकर काफी परेशान चल रहा था। पुलिस की टीम पूरे मामले को गहनता से जांच कर रही है।