Noida News : फैक्टरी में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

May 5, 2024 - 14:31
Noida News : फैक्टरी में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख
Symbolic image

Noida News : थाना फेस -दो क्षेत्र के सेक्टर-80 के डी- ब्लॉक स्थित लिथियम सोलर बैटरी बनाने वाली फैक्टरी की पहली मंजिल पर शनिवार को आग लग गई। अंदर मौजूद करीब 20 लोग आग लगते ही बाहर निकल आए और घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पांच गाड़ियों की मदद से करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। कंपनी के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है। अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।

Noida News : 

थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि आग लगने के बाद अंदर मौजूद लोगों ने इस पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि आग का दायरा बढ़ने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। टीम ने पानी का छिड़काव कर आग का दायरा बढ़ने से रोक दिया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।