Noida News : महिला को भूखण्ड दिलाने का झांसा देकर 92 लाख ठगे, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

Sep 10, 2024 - 23:45
Noida News : महिला को भूखण्ड दिलाने का झांसा देकर 92 लाख ठगे, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा
Noida News : थाना फेस-दो क्षेत्र स्थित गांव इलाहाबास में भूखंड दिलाने के नाम पर दिल्ली की एक महिला समेत दो लोगों से 92 लाख रुपये की ठगी हो गई। पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए कार्ट ने थाना फेज-दो पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए हैं।
दिल्ली के गांव तुकमीरपुर की संतोष उर्फ सत्तो ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने वर्ष 2003-04 में गांव इलाहाबास में एक हजार वर्ग गज का भूखंड लिया था। वह दो से तीन माह में ही भूखंड को देखने आती थीं। भूखंड की देखरेख के लिए पप्पू और तेजी के रहने के लिए दो कमरे उस भूखंड में बनवा दिए। पीड़िता का कहना है कि उस भूखंड में से 488.88 वर्ग गज हिस्सा 91 लाख 70 हजार रुपये में बिकवा दिया। इसकी एवज में 400 वर्ग गज व 200 वर्ग गज के भूखंड दिलाने का दावा किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने 21 मार्च 2012 को 35 लाख रुपये पदम सिंह को 200 वर्ग गज के भूखंड के लिए और 45 लाख रुपये हरेंद्र शर्मा को 400 वर्ग गज के भूखंड के लिए भुगतान करा दिया। करीब एक वर्ष तक आरोपी बरगलाते रहे और आरोपियों ने दोनों भूखंड के बैनामे अपने हक में दोनों ने पत्नियों के नाम करा लिए। इसके अलावा आरोपियों ने इंद्रपाल नामक व्यक्ति से भी 12 लाख रुपये भूखंड दिलाने के नाम पर हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के अधिवक्ता सचिन अवाना का कहना है कि पुलिस से जल्द मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की उम्मीद है।