Greater Noida News : प्लाट बेचने के नाम पर तीन लोगों ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की

Sep 11, 2024 - 09:40
Greater Noida News : प्लाट बेचने के नाम पर तीन लोगों ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की
Symbolic image

Greater Noida News : थाना बादलपुर में एक व्यक्ति ने तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि उन्होंने प्लाट बेचने के नाम पर उनके पिता से लाखों रुपए ले लिया, लेकिन धोखाधड़ी कर उनके नाम प्लाट ट्रांसफर नहीं किया।

Greater Noida News : 

 थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को दीपक शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रवीण कुमार शर्मा, प्रदीप, परवीन निवासी गांव छपरौला ने उनके पिता राज किशोर शर्मा से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवंटित की गई 190 वर्ग मीटर जमीन को बेचने के लिए सौदा किया। पीड़ित के अनुसार इन लोगों ने उनसे करीब 80 लाख 75 हजार रुपए ले लिया लेकिन धोखाधड़ी करके प्लाट उनके नाम ट्रांसफर नहीं किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।