Noida News : ई- रिक्शा चोरी
Noida News : थाना सेक्टर 63 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि छिजारसी कॉलोनी के पास से उसका ई -रिक्शा अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि रंजीत सिंह पुत्र सोहनलाल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छिजारसी कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उसका ई-रिक्शा 27 अगस्त को वहा से चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आसपास की जगहो पर उसने अपने ई-रिक्शा को काफी ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। उसके बाद पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।