Noida News : अज्ञात युवक ने पेड़ की डाल से फंदा लगाकर की आत्महत्या
Noida News : थाना फेस- 3 क्षेत्र के सेक्टर 121 के ग्रीन बेल्ट में आज सुबह को अज्ञात युवक ने पेड़ की डाल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
Noida News :
थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 121 स्थित ग्रीन बेल्ट में एक पेड़ की डाल से 22 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया और आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।