Greater Noida News : थाना दनकौर क्षेत्र में स्थित एक मिष्ठान भंडार पर खाना खाने गई महिला का मोबाइल फोन एक महिला -पुरुष ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुस्कान करारिया पुत्री जोगेंद्र निवासी जनपद आगरा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बीटा- दो क्षेत्र में रहती हैं। पीड़िता के अनुसार वह दनकौर मे स्थित रमेश हलवाई की दुकान पर कुछ खाने के लिए गई थी। वहां से एक महिला और पुरुष ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। युवती के अनुसार चोरी करके जाते हुए दोनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। दोनों चोरी करने के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गए हैं। सीसीटीवी कैमरे में मोटरसाइकिल का नंबर भी कैद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।