Noida News : शिक्षा विभाग के सख्ती के बाद आरटीई के तहत 1200 बच्चों का हुआ दाखिला

May 16, 2024 - 10:15
Noida News : शिक्षा विभाग के सख्ती के बाद आरटीई के तहत 1200 बच्चों का हुआ दाखिला
Google Image
Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद आरटीई के तहत 1200 बच्चों का दाखिला हुआ है।
Noida News :
 बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत दाखिला देने मे आना कानी करने वाले नामी निजी स्कूलो को बेसिक शिक्षा विभाग  की ओर से की गई सख्ती का असर दिखने लगा है। दाखिला देने में मनमानी करने वाले स्कूल अब दाखिला देने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने 24 स्कूलो को नोटिस जारी किए थे। सख्ती के बाद करीब 1200 छात्रों का दाखिला हुआ है। उन्होंने बताया की उम्मीद की जा रही की जल्द ही अन्य स्कूलों में छात्रों का दाखिला हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से सर्व शिक्षा अभियान के मद्देनजर  जरूरतमंद बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए आरटीई के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क दाखिला की प्रक्रिया चल रही है। निजी स्कूलों में जरूर मंद  बच्चों के लिए 25 फीसदी सीट  आरक्षित है। लेकिन निजी स्कूलों की मनमानी के दौरान शुरू में करीब 600 से 800 ही दाखिला हो पाए थे। मगर बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों को नोटिस भेजने के बाद दाखिले की प्रक्रिया में तेजी आई है।