Noida News : विभिन्न जगहों से दो किशोरियां लापता

Sep 1, 2025 - 14:36
Noida News : विभिन्न जगहों से दो किशोरियां लापता
Symbolic Image

Noida News : विभिन्न जगहों से दो किशोरियां लापता हो गई है। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Phase 3 Noida News : थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया की बीती रात को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी 23 अगस्त से घर से लापता है। पीड़ित के अनुसार वह गढी चौखंडी गांव में रहते हैं। उन्होंने बताया कि किशोरी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस को आशंका है कि उसे कोई युवक बहला- फुसलाकर अगवा करके ले गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Sector 125 Noida News : थाना सेक्टर 126 के प्रभारी भूपेंद्र बालियान ने बताया कि बीती रात को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद आगरा के रहने वाले हैं, तथा मौजूदा समय में वह रायपुर खादर गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी 15 वर्षीय बेटी 29 अगस्त से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि उनकी बेटी को काजल, चंद्रपाल तथा चंद्रपाल की पत्नी ने एक षड्यंत्र के तहत बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि तीनों और उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी कर सकते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।