Noida News : तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइक बरामद

Aug 29, 2025 - 18:34
Noida News : तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइक बरामद
तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइक बरामद

Noida News : थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीती रात को तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने वाहन चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। 

Police Station Sector 58 Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 पुलिस ने अफजल पुत्र मुस्ताक, अफरीदी मलिक उर्फ भूरा पुत्र मुस्ताक, आस मोहम्मद पुत्र अल्लाह मेहर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 10 मोटरसाइकिले बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि तीनो आपस में रिश्तेदार हैं। ये लोग चोरी के वाहनों को काटकर कबाड़ियों को बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में एक आस मोहम्मद कबाड़ी है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी ऑन डिमांड वाहन चोरी करते थे। डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग ज्यादातर कमर्शियल मार्केट, माल और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से वाहन चोरी करते थे।