Greater Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों के सिर में लगी गोली

Sep 1, 2025 - 14:33
Greater Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों के सिर में लगी गोली
Symbolic Image

Greater Noida News : गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों के सिर में संदिग्ध अवस्था में गोली लग गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Expressway Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 134 स्थित जेपी कॉसमोस सोसायटी में रहने वाले विक्रम ठाकुर पुत्र फतेह सिंह निवासी जनपद बुलंदशहर 25 वर्ष अपने दोस्तों के साथ बीती रात को अपने फ्लैट पर थे। उन्होंने बताया कि विक्रम ठाकुर और उनके 8-10 दोस्त मिलकर जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। रात्रि 2 बजे अचानक विक्रम उठकर अलग कमरे में चले गए, और गेट बंद कर लिया। उसने अज्ञात कारण से अपने सिर में गोली मार ली। उन्होंने बताया की गोली की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में बैठे अन्य दोस्त उनके कमरे में घुसा तथा उन्होंने उसे अत्यंत गंभीर हालत में नोएडा के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर वह आईसीयू में भर्ती है। उन्होंने बताया कि युवक के परिजन और दोस्त मौके पर मौजूद हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Dankaur Greater Noida News : थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेद्र कुमार सिंह ने बताया कि अमरपुर गांव निवासी राजदीप दनकौर कस्बे में दीनदयाल तिराहे के पास स्थित एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर रविवार शाम को बाइक ठीक करने आए थे। वह दुकान पर बैठकर अपनी बाइक ठीक करवा रहे थे, तभी अचानक उनकी कनपटी के पीछे एयर गन से चली गोली आकर लग गई। उन्होंने सिर पर हाथ रख तो वहां से खून निकलता दिखाई दिया। उन्होंने आसपास के लोगों को यह बात बताई तथा उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक्सरे में पता चला कि उनके सिर में गोली फांसी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने एयर गन से गोली चलाई जो उनके सिर में लगी है। उन्होंने बताया कि किस व्यक्ति द्वारा एयर गन से हवा में गोली चलाई गई इसकी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।