Noida News: युवती से दोस्ती कर 1 लाख 30 हजार रुपए की ठगी
Noida News : थाना बादलपुर में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक ने उससे दोस्ती करके उसे अपने जाल में फसाया तथा उससे एक लाख 30 हजार रुपए ले लिया। अब वह उसके पैसे वापस नहीं कर रहा है।
Noida News :
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि काजल सैफी पत्नी शाहनवाज ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह वर्ष 2021 में अपने पिता के घर से अपने मामू की लड़की के साथ एवं बुलंदशहर गई थी। वहां पर फैजल नामक युवकों उसे मिला। दोनों के बीच जान पहचान हुई। उसने अपनी दोस्ती में फंसाकर उससे कई बार में 1,30,000 ले लिया। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने पैसे मांगा तो उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया, तथा उसके पैसे नहीं दे रहा है।