Noida News : दिल्ली के सदर बाजार थाने का प्रभारी बताकर चैनल के प्रबंध संपादक को दी धमकी

Apr 19, 2024 - 09:52
Noida News :   दिल्ली के सदर बाजार  थाने का प्रभारी बताकर चैनल के  प्रबंध संपादक को दी धमकी
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 63 में एक खबरिया चैनल के प्रबंध संपादक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति दिल्ली के थाना सदर बाजार का एसएचओ बताकर उन्हें धमकी दे रहा है।

Noida News:

 थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि भारत एक्सप्रेस समाचार नेटवर्क सेक्टर 63 के प्रबंध संपादक राधेश्याम राय ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 अप्रैल को वह अपने ऑफिस में बैठकर अपने मीडिया कर्मी साथियों के साथ मीटिंग कर रहे थे, तभी एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को थाना प्रभारी सदर बाजार होने का दावा किया। उसने उन्हें तथा उनके परिवार के लोगों को धमकी देने शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार कथित थाना प्रभारी ने उनके परिवार के सदस्यों में से एक के खिलाफ थाने मे मामला दर्ज होने का झूठा दावा किया।

 उन्होंने बताया कि कथित थाना प्रभारी ने पीड़ित के परिवार की सदस्यों गिरफ्तारी आदि की धमकी देने शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जब उनकी टीम के लोगों ने जांच की तो पता चला कि उनके परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ कोई मुकदमा थाना सदर बाजार में दर्ज नहीं है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।