Noida News: फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रक चला रहे मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Apr 19, 2024 - 09:55
Noida News:   फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रक चला रहे मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Symbolic image

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनातिक अधिकारी ने एक ट्रक के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है कि वह फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रक चला रहा था।

Noida News: 

 थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी श्रीमती सरिता मलिक ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारी राजेश मोहन पुत्र रामसूरत राम ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने 13 अप्रैल को एक माल वाहक ट्रक पकड़ा था, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाया गया था। उन्होंने बताया कि जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि माल वाहक ट्रक के मालिक ने जानबूझकर फर्जी नंबर प्लेट लगाया था। उन्होंने बताया कि ट्रक के मालिक मायाराम द्वारा जानबूझकर ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में परिवहन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 482 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।