Noida News : दो बदमाशों ने एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन लूटा, खाते से निकाली रकम
Noida News : थाना सेक्टर 58 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन, 20 हजार रुपए नगद और एटीएम कार्ड लूट लिया। बदमाशों ने एटीएम कार्ड की सहायता से 30,000 रूपए उसके खाते से निकाल लिया।
Noida News :
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को सचिन पुत्र कमल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 19 सितंबर को वह सुबह 7 बजे के करीब सेक्टर 62 के पास पहुंचे। उन्होंने पास स्थित एटीएम बूथ से एक हजार रुपए निकला। एटीएम के बाहर दो लड़के खड़े थे। एक लड़का 12 साल का और दूसरा 23 साल का था। जब वह वहां से चले तो उन्होंने अपना मोबाइल और एटीएम कार्ड बैंग में रख लिया। बदमाश उनका पीछा करने लगे। जैसे ही वह ऑटो रिक्शा में बैठे तभी दोनों पीछे से आए और उनका बैग छीन कर भाग गए। उसमें उनका मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, और 20 हजार रुपए नगद थे। उन्होंने बताया कि प्रीत के अनुसार बदमाशों ने उनके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उनके खाते से तुरंत 30 हजार रुपए निकाल लिया। उन्होंने अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक किया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में प्रिया पुत्री संजय कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 58 स्थित कंपनी में काम करती है। पीड़िता के अनुसार वह अपनी कंपनी से काम करके चाय पीने के लिए बाहर निकली थी, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन कंपनी के बाहर से छीन लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।