Noida News : हाइटेक सिटी में बेखौफ बदमाश ,विभिन्न थानो मे दो दिन मे दर्ज हुई वाहन चोरी की 25 वारदातें

Sep 28, 2024 - 10:04
Noida News : हाइटेक सिटी में बेखौफ बदमाश ,विभिन्न थानो मे दो दिन  मे दर्ज हुई वाहन चोरी की 25 वारदातें
Symbolic image

Noida News :गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की 25 वारदातों को अंजाम दिया। 2 दिन के अंदर गौतम बुद्ध नगर में वाहन चोरी की 25 वारदातें दर्ज हुई है। 

Noida News : 

थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सुनील कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने सोरखा गांव के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में महेश तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों में स्पेक्ट्रम माल के पास से चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में प्रणव पाल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल आम्रपाली सिलिकॉन सिटी के पास से अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली है। थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि कुंदन पांडे ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अंकुर भाटी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने कोचिंग सेंटर से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। वह पढ़ने के लिए रेलवे स्टेशन दादरी के पास स्थित एक कोचिंग सेंटर में गए थे। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकुल प्रताप सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गलगोटिया यूनिवर्सिटी में काम करता है। वहां पर उसने अपने मोटरसाइकिल खड़ी की थी। वहां से गया चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली है।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने पैरामाउंट गोल समिति के पास से चोरी कर ली है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बेतन कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने डेल्टा- प्रथम सेक्टर के गेट नंबर -3 के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित डिलीवरी बॉय का कार्य करता है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रमोद कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल साइड बी सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र से चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया की बीती रात को रामनिवास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल जिला अस्पताल सेक्टर 39 से चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में इंदिरा सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल जिला अस्पताल के पास से चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में संजय वर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सदरपुर कॉलोनी में रहते हैं। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि रोहित कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल होशियापुर गांव के पास से चोरी कर ली है।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यशपाल यादव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पुराना हैबतपुर बालाजी एनक्लेव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 23 सितंबर को उसने अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के बाहर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में गौरव निधि दीक्षित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल गौर सिटी के 14 एवेन्यू के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में कौशल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने गौर सिटी के पास से चोरी कर ली है।

थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि बीती रात को इंद्रदेव सिंह पुत्र रामदेव सिंह नामक सिक्योरिटी गार्ड ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 सितंबर को उसने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 137 के पास खड़ी की थी। पीड़ित के अनुसार वह सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता है। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक अन्य मामले में मोहम्मद असर राजा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 19 सितंबर को सुबह के समय सेक्टर 37 बस स्टैंड से ऑटो रिक्शा पकाने के लिए खड़े थे। उनकी जेब में उनका मोबाइल फोन रखा था। थोड़ी देर बाद उन्हें पता चला कि उनकी जेब से उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि विष्णु पुत्र मंगल सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 11 सितंबर को उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल बुध बाजार बरौला के पास खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि राजवीर पुत्र याद राम सिंह निवासी दीपक विहार खोड़ा कॉलोनी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी ईको कार सेक्टर 62 के बिल्डिंग के सामने खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी कार चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को साकिब नामक युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डिलीवरी बॉय का काम करता है। पीड़ित के अनुसार वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर 116 में डिलीवरी देने गया था। जब वह डिलीवरी देकर वापस जा रहा था तभी वह पब्लिक टॉयलेट के पास शौच करने के लिए रुका। वह अपनी स्कूटी टॉयलेट के बाहर खड़ी करके अंदर गया। जब वह बाहर आया तो उसने देखा अज्ञात चोरों ने उसकी स्कूटी चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में बीती रात को मोहित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने स्पेक्ट्रम माल के बाहर से उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभिषेक कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी टाटा पंच कार अज्ञात चोरों ने सेक्टर 120 मार्केट के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में सुनील कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 73 से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के पास दुकान लगता है। वहां पर उसने अपनी बाइक खड़ी की थी। बाइक से चाबी निकालना भूल गया था। वह पानी लेने गया था, जब वह वापस आया तो उसने देखा किया गया बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।

थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि सूरज सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह तुगलपुर गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल वहां से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में अमित शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी हुंडई वेन्यू कार चोरी कर ली है। बताया जाता है कि बदमाश उनकी कार को टेस्ट ड्राइव के लिए ले गए थे। उन्होंने इस दौरान कर चोरी कर ली। पीड़ित के अनुसार वह पुरानी गाड़ियों की खरीद फरोक्त का काम करता है