Noida News : ठक-ठक गिरोह का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

Sep 13, 2024 - 20:54
Noida News : ठक-ठक गिरोह का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर 24 पुलिस ने कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल फोन चोरी करने वाले ठक-ठक गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी, अवैध तमंचा, चार मोबाइल फोन, 3 डेबिट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, सात आईडी कार्ड, चेक बुक, पासबुक, डायरी तथा कारों का शीशा तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण, टॉर्च, चोरी किए गए कुल 10 हजार 700 रूपए नगद बरामद किया है।

Noida News : 

  अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बीती रात को एनसीआर के विभिन्न मार्केट में वाहन खड़ा करके खरीदारी करने वाले लोगों की कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने वाले गैंग के एक बदमाश सुब्रत कुमार पुत्र बिरजू को लाजिक्स मॉल से इस्कॉन मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने गिरफ्तारी के समय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए इसकी गिरफ्तार की। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी, एक देसी तमंचा, कारतूस, चार मोबाइल फोन, तीन डेबिट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, सात आईडी कार्ड, पांच चेक बुक, दो पासबुक, एक काले रंग का बैग, एक किताब, दो डायरी, चोरी किए कौल 10 हजार 700 रूपए नगद तथा शीशा तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण और टॉर्च बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी का एक संगठित गिरोह है। ये लोग गैंग लीडर के बताए गए स्थान जैसे मार्केट, मॉल, सोसाइटी आदि पर जाकर बाहर खड़ी कारों का शीशा अपने पास मौजूद उपकरण द्वारा तोड़कर, उसमें रखे लैपटॉप, मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी कर लेते हैं। पीड़ित के अनुसार घटना कारित करते समय इनके गैंग का लीडर और अन्य सदस्य विषम परिस्थितियों मे मदद के लिए कुछ दूरी पर मौजूद रहते हैं। चोरी की घटना में जो मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलते हैं, उन्हें ये लोग मार्केट में बेच देते हैं। सामान बेचकर जो धन मिलता है उस धन के ये लोग आपस में बांट लेते हैं। आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि ये लोग कई वर्षों से एनसीआर में इस तरह की वारदात कर रहे हैं। इस बदमाश के खिलाफ पूर्व में आठ मुकदमे दर्ज हैं।