Greater Noida News : चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार
Greater Noida News : थाना बीटा- दो पुलिस ने मोबाइल फोन लूटने और वाहन चोरी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई सात मोटरसाइकिल व विभिन्न जगहों से लूटे हुए 12 मोबाइल फोन तथा अवैध हथियार बरामद किया है।
Greater Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोल और उनकी टीम ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रेकी करके दो पहिया वाहन चोरी करने और लूटपाट करने वाले गैंग के कुख्यात बदमाश विशाल पुत्र सतबीर निवासी ग्राम बिशनपुरा नोएडा, राहुल उर्फ पिंटू पुत्र हरिकेश निवासी करौली राजस्थान, तरुण पुत्र क्रांति वीर निवासी तुगलपुर तथा मनीष पुत्र रामकुमार निवासी सेक्टर 22 नोएडा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की हुई सात मोटरसाइकिल जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी, विभिन्न जगहों से लूटे हुए 12 मोबाइल फोन ,एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट और चोरी की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।