Greater Noida News : बिजली उपकेंद्र में हाइड्रा खड़ा करने से मना करने पर मारपीट
Greater Noida News : थाना बादलपुर में एक व्यक्ति में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 अक्टूबर की रात को एक व्यक्ति बिजली घर के अंदर अपना हाइड्रा जबरदस्ती खड़ा कर रहा था। जब उन्होंने मना किया तो उसने उसके साथ मारपीट की।
Greater Noida News :
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को किरण पाल राणा ने थाना बादलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह धूम मानिकपुर गांव स्थित विद्युत केंद्र पर तैनात हैं। पीड़ित के अनुसार मोहित उर्फ मझौली नामक व्यक्ति अपना हाइड्रा बिजली घर के अंदर जबरदस्ती खड़ा कर दिया। जब उन्होंने मना किया तो उसने उनके साथ मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।