Greater Noida News : डंपर ने मारी स्कूटी में टक्कर, दो की मौत

Sep 13, 2025 - 10:38
Greater Noida News : डंपर ने मारी स्कूटी में टक्कर, दो की मौत
Symbolic Image

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में स्कूटी पर सवार होकर जा रहे दो लोगों को एक डंपर चालक ने कुचल दिया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को श्रीमती साधना पत्नी प्रदीप यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से जनपद मधुबनी बिहार की रहने वाली हैं, तथा बिसरख क्षेत्र के महालक्ष्मी इनक्लेव में किराए पर रहती है। महिला के अनुसार उनके पति प्रदीप यादव और उनके बड़े भाई कार्तिक कुमार पुत्र महेश यादव स्कूटी पर सवार होकर अपने काम से बीती रात को वापस आ रहे थे। महिला के अनुसार जैसे ही वे लोग रोजा जलालपुर गांव के पास स्थित पुलिस चौकी के पास पहुंचे एक डंपर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हैं उनकी स्कूटी में टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में महिला के पति और भाई की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।