Noida News : फ्लैट की बालकनी से गिरकर 12 वर्षीय बच्चे और उसकी मां की मौत

Sep 13, 2025 - 13:14
Noida News : फ्लैट की बालकनी से गिरकर 12 वर्षीय बच्चे और उसकी मां की मौत
Symbolic Image

Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले 12 वर्षीय बच्चा और उसकी मां संदिग्ध परिस्थितियों में 13वीं मंजिल से नीचे गिर गए। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Police Station Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित ऐस सिटी सोसाइटी के एक टावर के 13वें फ्लोर पर रहने वाले दर्पण चावला के का 12 वर्षीय बेटा दक्ष चावला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था। आज सुबह को वह अपने फ्लैट के बालकनी से नीचे की तरफ कूदने के लिए तेजी से भागा। उसकी मां श्रीमती साक्षी चावल (38 वर्ष) उसे बचाने के लिए पीछे भागी। इसी बीच दक्ष ने नीचे छलांग लगा दिया। उसे बचाने की नीयत से उसके पीछे भागी उसकी मां भी 13वीं मंजिल से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों मां- बेटे की मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के समय दर्पण चावला अपने घर के दूसरे कमरे में थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है। इस घटना के चलते सोसाइटी में दहशत का माहौल है। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। कुछ लोगों का कहना है कि सोसाइटी की फ्लैट के बालकनी की ग्रील की हाइट कम है, जिसकी वजह से दोनों मां- बेटे नीचे गिर गए। घटना के बाद सोसाइटी में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

Police Station Phase 2 Noida News : थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीती रात को नीतू पुत्र संतोष उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम इलाहाबास गली नंबर- 2 ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारण का पता लग रही है। मृतक एक कंपनी में काम करता था। पुलिस को आशंका है की पत्नी से हुए विवाद के बाद उसने आत्महत्या किया है।