Noida News : बहुजन समाज पार्टी के गौतम बुध नगर जनपद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लखमी सिंह ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार शाम को कर दी है।
Noida News :
उन्होंने बताया कि जिला उपाध्यक्ष के पद पर राव रविन्द्र भाटी, जिला महासचिव ओम प्रकाश कश्यप, जिला सचिव डा रविन्द्र सैन, जिला कोषाध्यक्ष इंशाद अली एडवोकेट, तथा अनस और सूरजप्रधान को कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मनोनीत किया गया है। नोएडा विधानसभा पर संजय कुमार को अध्यक्ष, सेंसरपाल को उपाध्यक्ष,. कैलाशराव को महासचिव, ब्राह्राानन्द को सचिव तथा रिजवान खान को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। दादरी विधानसभा पर देवीशरण गौतम को अध्यक्ष, किशनपाल कश्यप को उपाध्यक्ष, धर्मन्द्र कुमार को महासचिव, सुरेन्द्र बैसोया को सचिव और फरमान राणा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। जेवर विधानसभा पर नरेन्द्र कुमार को अध्यक्ष. मानवेन्द्र भाटी को उपाध्यक्ष, कोमल सिंह को महासचिव, सोनू गौतम को सचिव और आशिफ खान को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी से कहा गया कि वह जनपद के जन-जन तक पहुंचे तथा बहुजन समाज पार्टी के नीतियों से लोगों को अवगत करवाएं।