Noida News : पुलिस आयुक्त ने तीन अधिकारियों का किया इधर से उधर तबादला
Noida News : गौतम बुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था को चाक- चौबंद करने के उद्देश्य से तीन अधिकारियों का तबादला इधर से उधर किया है।
Noida News:
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सुमित कुमार शुक्ला अपर पुलिस उपायुक्त को पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर का स्टाफ ऑफिसर तथा प्रभारी पुलिस उपायुक्त अपराध कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के पद पर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि सुधीर कुमार अपर पुलिस उपायुक्त को अपर पुलिस उपायुक्त यातायात एवं नारकोटिक्स सेल कमिश्नरेट गौतम बुद्ध के पद पर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती प्रीति यादव को सौंप गए अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन के अतिरिक्त कार्य से मुक्त किया गया है।