Greater Noida News : धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

Greater Noida News : थाना बीटा- दो पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बायोगैस के पंप खोलने के लिए लाइसेंस देने वाली कंपनी के नाम से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को आज गिरफ्तार किया है।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना कासना में संजय दुबे (डायरेक्टर मैसर्स नेक्स जैन एनर्जियि प्राइवेट लिमिटेड) द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया था कि उनकी कंपनी बायोगैस के पंप खोलने के लिए लाइसेंस देती है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुकेश खत्री और इसके साथियों ने उनकी कंपनी के लेटर पैड पर फर्जी दस्तावेज तैयार करके उनकी कंपनी का फर्जी पत्र तैयार कर पीएनबी बैंक से दो करोड़ का लोन ले लिया, तथा धोखाधड़ी कर कंपनी को मार्जिन मनी में दिए गए चेक को बाऊंस करा दिया। पीड़ित का आरोप है कि उनकी कंपनी की सेल्स डायरेक्टर उत्कर्ष गुप्ता के साथ षड्यंत्र कर कंपनी के बायर्स का डाटा चोरी करके, उत्कर्ष गुप्ता द्वारा गुरुवर रिनूवल एनर्जी नाम से कंपनी खोल ली गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना कासना में 28 मार्च 2023 को मुकेश खत्री, सुमित बिश्नोई, विजय कुमार, विनय कुमार, ओमप्रकाश परमार, विनोद ठाकुर, संकेत ठाकुर, रामनिवास ,शैलेंद्र कुमार, रूबी कुमारी, शशि प्रभा, अबसार अहमद, रवि शर्मा, सत्येंद्र कुमार शर्मा आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना बीटा- दो पुलिस ने आज इस घटना में शामिल मुकेश खत्री पुत्र नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि यह मुकदमा पुलिस के आला अधिकारियों के आदेश पर थाना कासना से थाना बीटा- दो में जांच के लिए ट्रांसफर किया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है
।